Type Here to Get Search Results !

मजदूर विकास फाउंडेशन की अनूठी पहल बेरोजगार व श्रमिकों के रोजगार के लिए आर्थिक सहायता का किया शुभारंभ: ताराचन्द खोयड़ावाल

Tara Chand Khoydawal 1


दिनांक 01/12/2024 ताराचन्द खोयड़ावाल के जन्मदिन के अवसर पर एक बेहतरीन सुरुआत की गई लगातार 3 वर्षों से मजदूर वर्ग के लोगों की सहायता कर रहे संगठन के द्वारा मजदूर विकास फाउंडेशन के संस्थापक के द्वारा मजदूर वर्ग के लोगों को रोजगार हेतु ऋण की सुविधा का सुभारम्भ किया गया जरूरतमंद व जो श्रमिक अपना नया रोजगार स्थापित करना या अपने रोजगार और आगे बढ़ाने के लिए इस योजना का सुभारम्भ किया।

संस्थापक के द्वारा कहा गया कि असंगठित क्षेत्र के लोगों को निरंतर रोजगार नही मिलने से उन्हें अपने परिवार का पालनपोषण करने में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इस लिए उन्हें सीजन के अनुसार भी कोई अतिरिक्त कार्य करने चाहिए इसी अवसर पर आज इस शर्दी के सीजन हेतु रोजगार करने के लिए श्री सुरेश कुमार खैरथल को ₹25000/- का चेक देकर आज इस योजना की सुरुआत की इस मौके पर इसी मौके पर संस्थापक ताराचन्द खोयड़ावाल ने अपना 40 वर्ष पूर्ण कर 41 वां जन्मदिन का केक काटकर खुशियां मनाई इस अवसर पर महासचिव श्रीमती कमल देवी जी, प्रवक्ता श्री दीपक कुमार जी, श्रीमती मंजू देवी प्रजापत जी,श्री महेंद्र कुमार जी, एवं बच्चे उपस्थित रहे बहुत ही खुशनुमा माहौल था ऐसी पहल करने वाला इस क्षेत्र का पहला संघठन है 

आज सुबह 11:30 बजे बानसूर कार्यालय पर भी केक काटकर खुशियां मनाई श्री दाताराम गुर्जर जी, श्री ओमप्रकाश आर्य जी, श्री गज्जू पटेल जी , श्री अरविंद जी, श्री मनीष जी, श्री प्रमोद जी, श्री हरकेश जी आदि लोग उपस्थित रहे।

  • Older

    मजदूर विकास फाउंडेशन की अनूठी पहल बेरोजगार व श्रमिकों के रोजगार के लिए आर्थिक सहायता का किया शुभारंभ: ताराचन्द खोयड़ावाल

Post a Comment

1 Comments